अमन समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र को बढ़ावा देना है।
The primary objective of the Aman Samiti is to promote love, brotherhood, and harmony in society.
अमन समिति द्वारा किसी प्रकार का केन्द्रीयकृत डोनेशन (सेंट्रली डोनेशन) लेने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में डोनेशन देने के इच्छुक सभी साथियों से निवेदन है कि वे अमन समिति के स्थानीय सदस्यों या संगठनों को भली-भांति जांच-परखकर ही आर्थिक सहयोग प्रदान करें, ताकि आपके सहयोग का सदुपयोग समिति के उद्देश्यों एवं संदेशों के प्रचार-प्रसार में किया जा सके।
यदि आप चाहें तो स्थानीय सदस्यों या संगठनों को प्रचार-सामग्री जैसे पर्चे, पोस्टर, स्टीकर, फ्लेक्स आदि छपवाकर उपलब्ध करा सकते हैं। यह सहयोग का सबसे प्रभावी और सराहनीय माध्यम होगा, जिससे अमन समिति के मूल विचारों को जन-जन तक पहुँचाया जा सकेगा।
आपके सहयोग एवं समर्थन के लिए हम हृदय से आभारी हैं।
The Aman Samiti has not established any centralized donation system. In this regard, we kindly request all those who wish to contribute to first thoroughly verify and connect with the local members or organizations associated with the Aman Samiti before offering any financial support. This will help ensure that your contribution is effectively utilized for the promotion and dissemination of the Samiti’s objectives and messages.
If you prefer, you may also support local members or organizations by directly providing promotional materials such as leaflets, posters, stickers, flex banners, etc. This is one of the most impactful and commendable ways to contribute, helping to spread the core values and messages of the Aman Samiti to a wider audience.
We are sincerely grateful for your support and cooperation.
जितने भी व्यक्ति ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भरकर सदस्य बनेंगे, उनमें से यह चेक किया जाएगा कि कौन-कौन सदस्य एक ही वार्ड / गांव / पंचायत / शहर / प्रखंड / नगर निगम / जिला से हैं। जैसे ही एक जगह से 10 सदस्य बन जाएंगे तो उन सबको एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपस में जोड़ दिया जाएगा ताकि वे सभी एक-दूसरे के सहयोग से ज्यादा तेजी से अमन समिति के संदेशों को अपने क्षेत्र में फैला सकें। साथ ही, मिल-जुलकर स्थानीय स्तर पर बैठकों एवं कार्यक्रमों का भी आयोजन कर सकें।
सक्रिय सदस्यों के योगदान को देखते हुए उन्हें अलग-अलग स्तर की कमिटियों में शामिल किया जाएगा। कमिटियों के गठन की प्रक्रिया का विस्तृत ब्यौरा निकट भविष्य में जारी किया जाएगा।
All individuals who become members by filling out the online membership form will be assessed to identify which members belong to the same ward / village / panchayat / city / block / municipal corporation / district. As soon as 10 members are registered from the same location, they will be connected through a dedicated WhatsApp group. This will enable them to collaborate more effectively in spreading the message of the Aman Samiti within their region and also organize local meetings and events together.
Based on the contribution and active involvement of members, they will be considered for inclusion in various levels of committees. A detailed outline of this process will be released in the near future.
आप निम्न प्रकार से अमन समिति के कार्यों में अपना सहयोग कर सकते हैं :
1. अमन समिति के वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स एवं यूट्यूब) पर डाले गए संदेशों (फोटो / वीडियो) को अधिक-से-अधिक शेयर करके आप घर बैठे अमन समिति के संदेशों को फैलाने में सहयोग कर सकते हैं। इस कार्य में प्रतिदिन आपके द्वारा दिया गया 5 से 10 मिनट का समय हजारों लोगों तक अमन समिति के संदेशों को पहुंचाने में सहयोग कर सकता है।
कोई व्यक्ति अगर अमन समिति के प्रमोशनल मैटीरियल्स में अपना नाम एवं फोटो जोड़ना चाहते हैं तो वे इसमें एडिट करवाकर अपना नाम एवं फोटो जोड़ सकते हैं, तत्पश्चात वे सोशल मीडिया के माध्यम से इसे फैलाकर अमन समिति के संदेशों को फैलाने में मदद कर सकते हैं। प्रमोशनल मैटीरियल्स के डिजाइन्स को वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
2. वेबसाइट पर दिए गए प्रमोशनल मैटीरियल्स (पर्चा, पोस्टर, स्टीकर, फ्लेक्स इत्यादि) के डिजाइन को डाउनलोड करके उन्हें अपनी सहज क्षमता के अनुसार छपवाकर भी आप प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। आप चाहें तो इन डिजाइन्स को एडिट करवाकर इनमें अपना नाम और फोटो भी डाल सकते हैं।
3. विभिन्न शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों में परिचर्चा का आयोजन करके एवं परिचर्चा में भाग लेने वाले साथियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और सम्मान (मोमेंटो इत्यादि) देकर भी आप अमन समिति के विचारों को फैलाने में सहयोग कर सकते हैं।
4. आप ईमेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से अपने बहुमूल्य सुझाव देकर भी हमारी सहायता कर सकते हैं।
5. आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए अच्छे पोस्ट, आलेख, फोटो, वीडियो इत्यादि भी बनाकर हमें भेज सकते हैं।
6. अन्य भी किसी प्रकार से अगर आपको लगता है कि आप अमन समिति के संदेशों को फैलाने में सहयोग कर सकते हैं तो कृपया ईमेल अथवा व्हाट्सएप के जरिए हमें जरूर बताएं।
1. Share Messages on Social Media :
By sharing the messages (photos/videos) posted on the Aman Samiti’s website and social media platforms (Facebook, Instagram, X, and YouTube), you can help spread the Samiti’s vision from the comfort of your home. Just 5 to 10 minutes of your time each day can help deliver Aman Samiti’s messages to thousands of people.
If anyone wishes to include their name and photo in the promotional materials of Aman Samiti, they are welcome to edit the materials accordingly. Once edited, these materials can be shared through social media to spread the Samiti's message. Designs for promotional materials are also available for download on the website.
2. Print and Distribute Promotional Materials :
You can download the designs for promotional materials (leaflets, posters, stickers, flex banners etc.) from the website and get them printed as per your capacity. You may also customize these designs by adding your name and photo if you wish.
3. Organize Discussions and Awareness Events :
By organizing discussions in educational and other institutions, and by honoring participants with participation certificates and mementos, you can play a key role in spreading the ideas of the Aman Samiti.
4. Share Your Valuable Suggestions :
You can also support us by sending your valuable suggestions via email or WhatsApp.
5. Contribute Creative Content :
You may also contribute by creating and sending us meaningful posts, articles, photos, videos, etc., for our social media platforms.
6. Other Contributions :
If you believe there is any other way you can help spread the messages of the Aman Samiti, please do not hesitate to inform us via email or WhatsApp.
Your involvement and support are highly appreciated !
Aman Samiti promotes love, brotherhood, and harmony by focusing on religious harmony, social justice, and human values.
मैं अमन समिति के मिशन से गहराई से प्रेरित हूं और आपके साथ स्वेच्छा से काम करने को लेकर स्वयं को सम्मानित महसूस करूंगा / करूँगी। कृपया प्रेम, सौहार्द और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के आपके प्रयासों में योगदान देने के मेरे अनुरोध पर विचार करें।
I am deeply inspired by Aman Samiti’s mission and would be honored to be a member. Please consider my request to contribute to your efforts in promoting love, harmony, and social justice.
Join Us