Aim & Objective

अमन समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। यह संगठन धार्मिक सौहार्द्र, सामाजिक न्याय एवं मानवीय मूल्यों को केन्द्र में रखकर कार्य करता है। आपसी संवाद एवं सहमति की संस्कृति को बढ़ावा देना हमारे उद्देश्यों में संलग्न है।

अपने इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए अमन समिति विभिन्न माध्यमों / गतिविधियों से सम्बंधित विचारों के प्रचार - प्रसार का कार्य करती है ताकि समाज में प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द्र का वातावरण कायम रह सके।

The primary objective of the Aman Samiti is to promote love, brotherhood and harmony in society. This organization works with a focus on religious harmony, social justice and human values. Encouraging a culture of mutual dialogue and consensus is also among our key goals.

To achieve these objectives, the Aman Samiti engages in the dissemination of ideas through various means and activities, aiming to foster an environment of love, brotherhood and harmony in society.

Help to promote love and brotherhood.